कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नंदीग्राम में प्रचार के दौरान हुए हमले में घायल होने के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के साथ भाजपा भी इस मुद्दे पर चुनाव आयोग का रुख करने जा रही हैं. तृणमूल एक तरफ हमले की शिकायत करेगी, वहीं दूसरी ओर भाजपा मामले की जांच की मांग करेगी.

बता दें कि ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम पहुंचकर नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचार के लिए निकली थीं, उनका आरोप है कि पुरुलियाबाजार के चार-पांच में लोगों ने उन पर हमले की कोशिश की. भाजपा ने ममता बनर्जी पर चुनावी फायदे के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए बंगाल में प्रदर्शन कर रही है. वहीं कांग्रेस ने इसे ममता बनर्जी का चुनावी पाखंड बताते हुए कहा कि नंदीग्राम में हार का डर सता रहा है, इसलिए ममता चुनावी पाखंड कर रही है.

शुरू हुआ प्रदर्शन का दौर

ममता बनर्जी पर हमले की खबर के साथ गुरुवार को नंदीग्राम से लेकर कोलकाता तक प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ तृणमूल कांग्रेस तो दूसरी ओर भाजपा प्रदर्शन कर रही है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.

घोषणा पत्र की नहीं होगी घोषणा

ममता बनर्जी के घायल होने के बाद डॉक्टरों ने अभी चार-पांच दिन आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज जारी किया जाने वाला घोषणा पत्र लटक गया है. ममता बनर्जी के स्वस्थ होने के बाद घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.