कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित हिंगलाज मंदिर में रविवार को कट्टरपंथियों ने तोड़-फोड़ की है. मंदिर में किए गए तोड़फोड़ पर हिन्दुओं ने मार्च निकालकर विरोध जताया. पाकिस्तान में पिछले 22 महीने में हिंदू मंदिरों पर यह 11वां हमला है.
सिंध प्रांत के थार पार्कर जिले के खत्री मोहल्ला स्थित हिंगलाज माता मंदिर में कट्टरपंथियों ने रविवार को तोड़फोड़ किया. मंदिर में हमले की जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तान हिंदू मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष कृशेन शर्मा मौके पर पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और पाकिस्तान की सरकार से भी नहीं डर रहे हैं. मंदिर पर हमले ऐसे वक्त पर हो रहे हैं, जब इमरान खान सरकार कट्टरपंथियों को समर्थन देने की वजह से निशाने पर है.
बता दें कि सिंध प्रांत स्थित जिस हिंगलाज मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त की लारी तहलीस स्थित हिंगलाज माता के शक्ति पीठ से अलग है. बलूचिस्तान स्थित हिंगलाज मंदिर को हिन्दुओं के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. कराची से करीब 250 किलो मीटर की दूरी पर पहाड़ियों के बीच में स्थित हिंगलाज माता मंदिर को हिंगुला माता या नानी का मंदिर भी कहते हैं. हिंगुला माता को जाटों की कुल देवी माना जाता है, जहां नवरात्रि के अवसर पर मेला लगाता है.