मोसीम तडवी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के साईखेड़ा बीट में वन कटाई को रोकने पहुंचे फॉरेस्ट और पुलिस पर प्राणघातक हमला करने मामले में 17 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी फूलसिंह के माकन को भी तोड़ा गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जंगल में रुके 500 से अधिक अतिक्रमणकारियों में 250 से अधिक अतिक्रमणकारी जंगल छोड़कर भाग गए हैं. बचे 289 अतिक्रमण कारी अभी जंगल में छुपे हुए है. कुछ लोगों पर नामजद मामला दर्ज हुआ है. 300 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.

केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान: फग्गन सिंह कुलस्ते ने भरे मंच से CMO को बताया बैल, कहा- बैल की तरह पीछे से कोचेंगे

एसपी राहुल कुमार ने बताया कि जंगल में छुपे 17 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. 17 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी  होने के बाद जंगल में छुपे 250 से अधिक अतिक्रमणकारी जंगल से छोड़कर भाग गए है. राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में नेपानगर पुलिस ने जामुन नाला, बाकडी, पालसुर वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे 17 लोगों को हिरासत में लिया है. पिछले दिनों नेपानगर के बाकङी व जामुन नाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई.

MP TRANSFER BREAKING: 2 आईपीएस अफसरों का तबादला, मोती उर रहमान ग्वालियर ASP और अभिषेक आनंद रतलाम एसपी बनाए गए

पुलिस और फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले चार आरोपियों भुरू सिंह, दल सिंह, नांटिया और जाम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में 200-300 अतिक्रमणकारी छुपे हुए है. जंगल में छुपे अतिक्रमणकारियो में से 17 अतिक्रमणकारियों को आज नेपानगर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus