शब्बीर अहमद, नीरज काकोटिया, भोपाल/बालाघाट। मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में लाल आंतक पर बड़ा प्रहार किया है। जिले में पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए और कुछ नक्सली मौके से भागने में सफल हो गए।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिलने पर बालाघाट के लांजी में दोनों में क्रॉस फायरिंग हुई। इस फायरिंग में 3 नक्सली ढेर हुए और कुछ नक्सली मौके से भागने में कामयाब हो गए। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा है। इस कार्रवाई में आईजी संजय सिंह एवं एसपी सौरभ कुमार शामिल थे। पुलिस अधिकारी अभी भी जंगल में मौजूद है।

इधर बालाघाट प्रतिनिधि ने बताया कि लांजी थाना अंतर्गत रिसेवाड़ा के पास कादला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है। महिला सहित तीन नक्सलियों की मौत हुई है। बॉडी कवर करने में पुलिस महकमा जुटा हुआ है।

गृह मंत्री ने की पुष्टि
नक्सली एंकाउंटर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बहेला थाना क्षेत्र, जिला बालाघाट यहां पर पुलिस और नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है। एक 15 लाख का डिवीजनल कमेटी का मेंबर एनकाउंटर में मारा गया है। वहीं 2 एरिया कमांडर जिन पर आठ आठ लाख का इनाम था। ये तीन लोग को हॉक फोर्स ने मार गिराया है।

इनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में 15 लाख का इनामी डिवीज़न कमांडर नागेश, 8 लाख का इनामी एरिया कमांडर मनोज और 8 लाख की एरिया कमांडर महिला नक्सली रामे शामिल है। लांजी के ग्राम पंचायत खंडापार के कांदला जंगल की घटना है। मृतक नक्सली प्लाटून 56 व विस्तार दलम से जुड़े थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus