बेमेतरा. महिला पत्रकार श्वेता शुक्ला की कार पर अज्ञात लोंगो ने पथराव कर किया. जिससे कार के सीसे टूटे गये. लेकिन इस पथराव में श्वेता शुक्ला बाल बाल बच गई. जिस समय श्वेता पर पथराव हुआ, उस समय वे अपने भाई मनीष मिश्रा के साथ मध्यप्रदेश से रायपुर आ रही थी. तभी नवागढ़ थाना अँधियारखोर में उनके उपर पथराव हो गया.

घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक इस बात का पता नही चल सका है कि श्वेता शुक्ला किसने और क्यों हमला किया है.

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में लगातार पत्रकारों के उपर हमले हो रहे हैं. बदमाशों पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है.