लखनऊ. मुख्यमंत्री आवास के पास एक एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर तैनात सुरक्षा बलों उसे बचा लिया. महिला नोएडा से लखनऊ आई थी. उसके साथ चार साल का बेटा और बड़ी बहन भी थी. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर गौतमपल्ली थाने ले जाया गया है. जहां पर उससे पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक महिला ने 2 मिनट 37 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है. पीड़िता ने कहा कि न्याय बाबा की सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. योगी बाबा आपकी सरकार में क्या हो रहा है, लड़कियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें : बहन जी से मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं मुझे माफ कर दें, आगे कभी भी गलती नहीं करूंगा… आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से मांगी माफी
इधर इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा राज में ‘नारी वंदना’ के जुमले का सच ये है कि नारी की असम्त और अस्मिता के लिए कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है, कार्रवाई तो बहुत दूर की बात है. जिस सरकार में ‘आत्मदाह’ के प्रयासों का रिकॉर्ड बन रहा है, उस भाजपा सरकार से अब निराशा के सिवा कुछ हासिल नहीं होगा. भाजपा जाए तो चैन आए.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें