एक तरफ जहाँ आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी ओर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर किसी शरारती व्यक्ति ने तोड़ने की कोशिश की और संविधान को आग लगा दी. इस घटना के विरोध में दलित समाज ने हालगेट के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पत्रकारों से बात करते हुए दलित समाज के नेताओं ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक व्यक्ति ने संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, यह खुली बेअदबी है. इस घटना के विरोध में लोग इकट्ठा हुए और कल पंजाब बंद का आह्वान करेंगे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान मौके पर पहुंचे एआईजी जेएस वालिया ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दलित समाज के नेता कल अपनी बैठक करेंगे.

कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहब की मूर्ति को खंडित करने की यह घिनौनी हरकत निंदनीय है. उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना के पीछे की साजिश और
शक्तियों का पर्दाफाश किया जाए.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन सिर्फ अमृतसर बंद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती.
- बीजेपी में तीन दिन लगातार चलेगा बैठकों का दौर: 29 को विधायक दल की बैठक, 31 को संसदीय दल की मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
- ‘जब ॐ नमः शिवाय सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं…’, तमिलनाडु के गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, चोल राजा की 1000वीं जयंती पर अपर्ति की श्रद्धांजलि
- ‘मन की बात’ में छाया ओडिशा, पीएम मोदी ने की संथाली साड़ी और संकीर्तन मंडली की सराहना
- यहां अंतिम सफर भी नहीं आसान: मुक्तिधाम रोड पर जलभराव, घुटनों तक पानी में चलकर शमशान तक पहुंचाया शव
- मनसा देवी मंदिर हादसा : घायलों से मिलने पहुंचे सीएम धामी, घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश