एक तरफ जहाँ आज पूरा देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी ओर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट पर किसी शरारती व्यक्ति ने तोड़ने की कोशिश की और संविधान को आग लगा दी. इस घटना के विरोध में दलित समाज ने हालगेट के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पत्रकारों से बात करते हुए दलित समाज के नेताओं ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक व्यक्ति ने संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, यह खुली बेअदबी है. इस घटना के विरोध में लोग इकट्ठा हुए और कल पंजाब बंद का आह्वान करेंगे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान मौके पर पहुंचे एआईजी जेएस वालिया ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दलित समाज के नेता कल अपनी बैठक करेंगे.

कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहब की मूर्ति को खंडित करने की यह घिनौनी हरकत निंदनीय है. उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना के पीछे की साजिश और
शक्तियों का पर्दाफाश किया जाए.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन सिर्फ अमृतसर बंद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती.
- ‘1971 की जंग याद है न..’, पाकिस्तान को लेकर RSS प्रमुख बोले- भारत मुंहतोड़ जवाब देने को रहे तैयार
- ज्वेलरी शॉप में चोरी का पर्दाफाश : शटर तोड़कर नगदी और सोने-चांदी पार करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, इलाज के दौरान एक की मौत
- PM मोदी ने 8260 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, कहा-वर्ष 2047 वाले उत्तराखंड के लिए रास्ता तय करते हुए…
- जमुई में RJD नेता डॉ. नीरज शाह का बड़ा राजनीतिक दांव, श्रेयसी सिंह को दिया समर्थन
- पत्नी की मौत के बाद पुलिस अधिकारी ने करवाया तंत्र-मंत्र, ASI समेत 8 आरोपी गिरफ्तार, दो बैगा फरार
