नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित सरकारों पर किसानों के आंदोलन को कुचलने के तरीकों की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से की है. आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा, केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों को कुचलने के लिए सड़कों पर कीलें ठोंककर और दीवारें चुनवा कर क्रूरता की सारी हदें पार कर रही है.

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया की है कि वह किसानों से सकारात्मक बात करके उनकी मांगों का उचित निदान करें. पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में गोपाल राय ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. भारत के किसान तपती धूप, कड़कड़ाती ठंड और बारिश में अपना खून पसीना बहा कर अनाज पैदा करके सभी का पेट भरने का काम करते हैं.

आरोप लगाया कि किसानों को रोकने के लिए भाजपा शासित केंद्र व हरियाणा सरकार ने अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर तरीके अपना रही है. सड़कों पर कीलें गाड़ी जा रही हैं और दीवार बनवाई जा रही हैं. गांवों में जाकर किसानों को डराया धमका जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को रोकने के लिए जो वीडियो आ रहे है, वैसे तस्वीरें आजादी को लेकर बनी फिल्मों में दिखाई देते थे. किसान केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली आना चाहते हैं.