रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. हालांकि पुलिस की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी घटने से बच गई. ऊपर से मामला भी हाईप्रोफाइल था, इसलिए पुलिस ने कोई लापरवाही नहीं दिखाई. दरअसल यहां के उरला इलाके में भाजपा नेता हरिशंकर मिश्रा के बेटे के अपहरण की कोशिश 3 युवकों ने की. लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से 4 एयर पिस्टल भी बरामद की गई है. उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बीरगांव नगर पालिका में बीजेपी के एल्डरमैन हरिशंकर मिश्रा जो कि उरला की विशाल कॉलोनी में रहते हैं, उनके बेटे को अगवा करने की कोशिश हुई. हरिशंकर मिश्रा के बेटे का नाम प्रकाश मिश्रा है, जो 10वीं का छात्र है और 19 साल का है. बताया जा रहा है कि प्रकाश मिश्रा बाइक लेकर कॉलोनी के बाहर खड़ा था कि उसके पास बिना नंबर की टाटा सफारी आकर रुकी. उसमें अभिनव मिश्रा और अपूर्व मिश्रा नाम के युवक उतरे और उसके साथ झगड़ा करने लगे. प्रकाश की कनपटी पर आरोपियों ने गन रखी और उससे पैसों की मांग की.

तब तक प्रकाश आरोपियों के इरादे भांप चुका था. उसने तुरंत आरोपियों को धक्का दिया और घर के अंदर भागा. अपने पिता को पूरी बात बताई. जिसके बाद पिता हरिशंकर मिश्रा और कुछ लोग कॉलोनी के आसपस उस अज्ञात टाटा सफारी की तलाश करने लगे. इस दौरान ये गाड़ी ठेकेदार कृष्ण मोहन पांडे के घर के बाहर खड़ी देखी. तो उन्होंने गाड़ी के बारे में पूछताछ की. इधर आरोपियों ने ठेकेदार कृष्ण मोहन पांडे के साथ घर से एक बड़ी एयरगन लाकर धमकी देने लगे. पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी उरला थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के बाद आक्रोशित कॉलोनीवासी और हरिशंकर शर्मा के समर्थक थाने पहुंचे. हालांकि पुलिस इस घटना को अपहरण नहीं बल्कि पुराना विवाद मान रही है. पुलिस का कहना है कि एल्डरमैन का आरोपी ठेकेदार कृष्ण मोहन पांडे से सड़क निर्माण के समय का पुराना विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मारपीट, धमकी देने का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों कृष्ण मोहन पांडे, अभिनव मिश्रा और अपूर्व मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.