कुमार इंदर,जबलपुर। प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सावन के अंतिम सोमवार को काशी स्थित ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. लेकिन उन्हें ज्ञानवापी महादेव को जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं मिली है. किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को अगवा करने की कोशिश की गई है. उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी है. अब ज्ञानवापी महादेव को जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं मिलने पर विश्वेश्वर महादेव में जलाभिषेक करेंगे.
प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अगवा करने कोशिश की गई है. अगवा करके रांची ले जाने की कोशिश थी. अभी महामंडलेश्वर हीमांगी सखी वाराणशी में रुकी हुईं हैं. सावन के आखिरी सोमवार को जाभिषेक करने गई थी. लेकिन यूपी सरकार से अनुमति नहीं मिली.
महामंडलेश्वर वाराणसी के एक होटल में रुकी हुईं हैं. 4 अगस्त को जबलपुर से नर्मदा जल लेकर रवाना हुईं थी. कल रात में ही वाराणसी पहुंची हैं. जहां उन्हें अगवा करने की कोशिश की गई. हिमांगी सखी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वाराणसी में अपहरण, बदतमीजी और हरासमेंट की शिकायत दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किन्नर संत महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पहुंची छिंदवाड़ा, पहली किन्नर कथा वाचक है हिमांगी
बता दें कि 18 अगस्त 2021 को 5 महिलाएं कोर्ट पहुंचकर ज्ञानवापी परिसर में हर रोज पूजा करने के लिए इजाजत मांगी थी. 26 अप्रैल 2022 को कोर्ट ने मस्जिद परिसर में देवताओं के पुष्टीकरण के लिए वीडियोग्राफी और सर्वे का आदेश दिया. जिसके बाद मस्जिद में सर्वे कराया गया. इस दौरान मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग की तरह एक आकृति मिली थी. हिंदूओं का कहना है कि वह शिवलिंग है, जबकि मुस्लिम पक्ष उसे फव्वारा बता रहा है. फिलहाल कोर्ट ने उस स्थान पर किसी को भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सावन के अंतमि सोमवार को काशी स्थित ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा था कि 8 अगस्त सावन माह के आखिरी सोमवार को हम काशी विश्वेश्वर महादेव ज्ञानवापी में जाकर महादेव का जलाभिषेक करने जाएंगी. चाहे उसके लिए हमारी जान भी क्यों ना चली जाए. हम पीछे नहीं हटेंगे. महादेव का जलाभिषेक करके ही रहेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक