मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. आलम ये है कि रेत माफियाओं के अंदर से शासन-प्रशासन का डर खत्म हो गया है. इसका ताजा मामला मुरैना से सामने आया है. यहां चंबल की शेरनी कही जाने वाली एसडीओ श्रद्धा पांढरे के साथ रेत माफिया पर कार्रवाई करने वाले एसएएफ के एक जवान को अवैध रेत बदमाशों ने ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मार दी. जिसमें जवान बुरी तरह घायल हो गया.

दरअसल, 26 वर्षीय विनोद सिंह एसएएफ 5वीं वाहिनी में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और उसकी ड्यूटी सेल्स टैक्स वैरियर में नवीन मजिस्ट्रेट कॉलोनी में थी. गुरुवार की सुबह 6 बजे वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान सेल्स टैक्स वैरियर के पास रॉग साइड से तेज रफ्तार में चंबल नदी के अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर-ट्राॅली उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, MP में 27% OBC आरक्षण लागू करने का आदेश जारी

रेत माफिया ने टक्कर मारने के बाद बाइक सहित एसएएफ जवान को कुचलने के लिए करीब 50 मीटर तक उसे ट्रैक्टर से टक्कर मारने के बाद घसीटता ले गया, जैसे ही ट्रैक्टर धीमा हुआ वह उझलकर दूर हट गया. इतने में माैके पर भीड़ जुट गई. रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर वहां से भाग निगला. सूचना मिलने पर पुलिस व एसएएफ की टीम मौके पर पहुंची. घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले गया गया, जहां चेकअप के बाद जवान के सिर, हाथ-पैर के अलावा शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं.

इसे भी पढ़ें ः रिश्वत लेते हुए नगर पालिका इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, ठेकेदार से की थी 30 हजार की मांग

बता दें कि एसएएफ जवान को अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचलकर मारने का प्रयास किया. घायल एसएएफ जवान वन विभाग की पूर्व एसडीओ श्रद्धा पांढरे की उस टीम में था, जिसने रेत माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की थीं. घायल जवान ने बताया कि एसडीओ पांढरे के साथ कार्रवाई करने के बाद से वह रेत माफिया के निशाने पर था. रेत माफिया ने उनकी जान लेने यह हमला किया, लेकिन माफिया के मंसूबे सफल नहीं हो सके.

इसे भी पढ़ें ः बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, कमलनाथ ने कहा- अबकी बार GDP बढ़ाने वाली सरकार

विनोद सिंह गुर्जर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह एसडीओ पांढरे की टीम में था. उस दौरान हुई रेत माफिया पर लगातार कार्रवाई में मैं साथ रहा और अवैध रेत के कई ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़वाए, शायद इसीलिए रेत माफिया अब मेरे पीछे पड़ गए हैं. मैं तो बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, इस दौरान रोंग साइड से अवैध रेत का ट्रैक्टर-ट्रॉली आया जिसने मुझे कुचलने के लिए सीधे टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें ः कबाड़ के बाद अब कचरे में मिली बड़े पैमाने पर कोरोना जांच किट, सीएमएचओ को निलंबित करने की मांग