शब्बीर अहमद, भोपाल। देश में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. महंगाई ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच बढ़ती महंगाई को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अबकी बार जीडीपी बढ़ाने वाली सरकार.

इसे भी पढ़ें ः बिजली संकट को लेकर एक बार फिर कमलनाथ ने बोला हमला, शिवराज सरकार से पूछे ये 4 सवाल…

कमलनाथ ट्वीट करते हुए कहा, ”जीडीपी में रिकोर्ड बढ़ोतरी…? G (गैस) – 1000 पहुँचने को बेताब, D (डीज़ल) – 100 पार, P (पेट्रोल ) – 100 पार. अबकी बार जीडीपी बढ़ाने वाली सरकार.”

दरअसल, बीते 15 दिनों में गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 50 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. इसी बीच एक बार फिर बुधवार को गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए का इजाफा हुआ है. जिससे अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर के दाम 890.50 रुपए हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें ः आदिवासियों से मलहम पट्टी करने के लिए वार्ड बॉय ने ली रिश्वत, जिला अस्पताल में जमकर हुआ हंगामा

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में रोजाना कांग्रेस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को भी कांग्रेस ने सड़कों पर जंगी प्रदर्शन किया. जहां कांग्रेस ने कहा कि मनमोहन जी की सरकार में 400 रुपए गैस सिलेंडर दाम था, आज 900 रुपए हो गया है. बीजेपी की नेत्रियां स्मृति ईरानी कहां हैं जो गैस सिलेंडर लेकर घूमती थी. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने महंगाई कम नहीं की तो कांग्रेस ऐसे ही प्रदर्शन करती रहेगी और विधानसभा में भी मुद्दा उठाएगी.

इसे भी पढ़ें ः कबाड़ के बाद अब कचरे में मिली बड़े पैमाने पर कोरोना जांच किट, सीएमएचओ को निलंबित करने की मांग