Intraday Trading: रोज की तरह खबरों के लिहाज से देखा जाए तो आज इन शेयरों में आप अच्‍छा पैसा बना सकते है, इसके लिए शेयर बाजार के रिसर्च टीम ने एक लिस्ट तैयार की है. एक्सपर्ट के मुताबिक बाजार में किसी नए सेंटीमेंट के चलते जोरदार तेजी रहेगी. देखिए आप भी लिस्ट….

Mishra Dhatu, Fortis Health,
ASIAN PAINTS,Mahindra Lifescience
Poly Medicure,VRL Logistics
HATSUN AGRO, SJVN,LTI,
PEL, ACC,ICICI Sec,Escorts,
Varun Beverages,ACC,
HSIL, PAGE IND, ONGC,
NHPC,GAIL,Bata India,
AMBER ENT,TIME TECHNO,
ESCORTS

रिसर्च टीम ने खास तौर से ये स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर आज उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप इन स्टॉक्स में पैसा लगाने की सोच सकते है. यहां आपका पैसा सुरक्षित रह सकता है. और अच्छा मुनाफा भी मिल सकता है. आज इन शेयरों में उछाल आ सकता है.

इसके अलावा ब्रोकरेज ये दावा कर रहे है कि बैंकिंग शेयर्स आज बेहतर नतीजे और दमदार आउटलुक के चलते आकर्षक वैल्‍युएशन पर नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउसेस कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. इन शेयरों में आगे करंट प्राइस से 36 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.

  • Indian Oil Corporation Ltd- प्रति share टारगेट प्राइस 152 रुपये का है. 19 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 130 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
  • डालमिया भारत लिमिटेड – प्रति share टारगेट प्राइस 2,000 रुपये का है. 19 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1,545 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 455 रुपये या करीब 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
  • माइंडट्री लिमिटेड – इसका टारगेट प्राइस 4830 रुपये है. 19 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 3,604 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1226 रुपये या करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
  • Crompton Consumer – इसका टारगेट प्राइस 505 रुपये है. 19 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 371 रुपये रहा. आगे प्रति शेयर 134 रुपये या करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
  • कमिंस इंडिया लिमिटेड – एक शेयर का टारगेट प्राइस 1252 रुपये का है. 19 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1,065 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 187 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(यह निवेश की सलाह बाजार की रिसर्च टीम और ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है.निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Also Read – HCL में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, जानिए डिटेल्स…