कोरबा। कोरबा सांसद डॉ.बंशीलाल महतो ने खेल मंत्री भैया लाल रजवाड़े के छत्तीसगढ़ की युवतियों पर दिए बयान को दोहराकर बुरे फंस गए. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) की महिला विंग ने सांसद के विवादित बोल का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. ट्रांसपोर्ट नगर चौक में प्रदर्शन के साथ सांसद डॉ.बंशीलाल महतो का पुतला जलाने की कोशिश की तो मौके पर तैनात पुलिस ने पुतला छीन लिया. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) की महिला विंग की प्रदेश महामंत्री अर्चना उपाध्याय ने सांसद के आपत्तिजनक बोल पर विरोध जताते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणियों का हिसाब जरूर लेगी.
गौरतबल है कि सांसद  डॉ.बंशीलाल महतो ने सोमवार को खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े की छत्तीसगढ़ की युवतियों पर दिए गए बयान पर सहमति जताते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं, अब मुंबई और कलकत्ता से बालाएं बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.