दिल्ली। अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ऑडी कार की सवारी करेंगी। यह लग्जरी कार उनके बेड़े में विधिवत शामिल हो गई है।

राज्यपाल को आडी कार मिलने की खबर पाते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में जब सरकार की कमाई पर तगड़ा असर पड़ा है। ऐसे में इस महंगी कार को राज्यपाल को लेने की क्या जरूरत आ पड़ी थी। उधर सरकार का कहना है कि एक माह पहले योगी कैबिनेट की बैठक में राजभवन में अंबेसडर कार के स्थान पर ऑडी ए6 मॉडल खरीदने का निर्णय लिया गया था। जिसकी चाबी कार कंपनी के अधिकारियों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपी।

 

गौरतलब है कि अभी तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की फ्लीट में अंबेसडर कार ही थी। अंबेसडर कार की जगह 65 लाख रुपये वाली लग्जरी ऑडी कार खरीदने का निर्णय पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया था। राजभवन की अंबेसडर कार डेढ़ लाख किलोमीटर चल चुकी थी और सात साल में इसकी मरम्मत में 5.33 लाख रुपये खर्च हुआ था। जिसके चलते इस गाड़ी को कंडम घोषित कर नीलाम कर दिया गया था। अब यूपी के राज्यपाल की नई गाड़ी आडी ए6 होगी।