लखीमपुर खीरी। जिले के पसगवां थाने में तैनात दरोगा राघवेंद्र सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में दरोगा एक जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करता सुना जा रहा हैं। मामला संज्ञान में आते ही लखीमपुर एसपी ने सीओ मोहम्मदी से रिपोर्ट मांगी और दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री आठवले, सीएम योगी से की मुलाकात, विपक्ष के EVM वाले बयान पर कही ये बात

वायरल ऑडियो में दरोगा राघवेंद्र सिंह जातिवादी टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहा है। दरोगा महिला से कह रहा था कि वह पेशे से तो वर्दीधारी है, लेकिन बहुत ही बदतमीज किस्म का आदमी है। दरोगा यहीं नहीं रुका और कहा, रात में दो बजे घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों को बेइज्जत करेगा और उठा ले जाएगा। इस ऑडियो के सामने आते ही बवाल मच गया।

यह भी पढ़ें : आग में घी डालने जा रही सपा? प्रतिनिधिमंडल के संभल जाने पर डिप्टी सीएम का तंज, कहा- ये मुस्लिमों के लिए हमदर्दी नहीं, बल्कि वोट बैंक साधने की नौटंकी

वहीं इस मामले में दरोगा राघवेंद्र सिंह ने कहा, वह किसी से अभद्रता नहीं कर रहा था और न ही किसी प्रकार की कोई जातिवादी टिप्पणी की। दरोगा ने आगे बताया, फोन करने वाली महिला प्रधान को वह संतुष्ट कर रहा था और कोई बात नहीं है।इधर, उच्च अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लिया है, सीओ मोहम्मदी जल्द ही जिले के एसपी को दरोगा की रिपोर्ट सौपेंगे।