सक्ती। एक धमकीबाज शिक्षक का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कांग्रेसियों में दो फाड़ की नौबत आ गई है. NSUI कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं, लेकिन महंत गुटा शिक्षक को बचाने पर आतुर है. ऐसे में दोनों गुट आमने सामने हैं. इन सबके बीच NSUI ने आज DEO को बीच सड़क पर बंदी बना लिया. इस दौरान कांग्रेसियों में जमकर बवाल कटा. ये पूरा माहौल एक धमकीबाज टीचर और ‘मैडम’ को लेकर बना है. धमकीबाज शिक्षक का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्राचार्य को जमकर धमकाते और ठसक दिखाते सुनाई दे रहा है.

सुनिए वायरल ऑडियो

दरअसल, सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे का आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क घेराबंदी कर बंदी बना लिया. कुछ दिन पूर्व एक शिक्षक का धमकी से भरा ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिक्षक चंद्र भूषण त्रिवेदी स्कूल के प्राचार्य को एक महिला शिक्षक का सीएल लगाने पर धमकाते हुए बात कर रहा था.

इसी मामले को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता आज सक्ती पहुंचे और जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. वहां उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी घेराबंदी की. जब जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय से कार में निकलने लगे तो उन्हें घेरकर जाने नहीं दिया.

जिला शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय से पैदल चलते हुए सक्ती थाना पहुंच गए. जहां बीच सड़क में थाने के सामने करीब आधे घंटे तक जिला शिक्षा अधिकारी को एनएसयूआई के कार्यकर्ता घेरे खड़े रहे. बंदी बनाकर रखा, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया. उन्हें समझाइश देकर वापस भेजे.

NSUI और महंत समर्थक हुए आमने सामने

पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत के समर्थक और एनएसयूआई के कार्यकर्ता आमने-सामने नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला शिक्षक के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ता कार्रवाई कर बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. वहीं डॉ महंत समर्थक इस मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के सामने खड़े हैं.

दो दिन पूर्व शिक्षक का धमकी भरा ऑडियो हुआ था वायरल

दो दिन पूर्व शिक्षक चंद्रभूषण त्रिवेदी और एक स्कूल के प्राचार्य के बीच हुई. बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिक्षक चंद्रभूषण त्रिवेदी स्कूल के प्राचार्य को धमकाते हुए महिला शिक्षिका का सीएल लगाने पर धमकाते हुए बातचीत कर रहा था. साथ ही उसको देख लेने की धमकी दे रहा था. इस ऑडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन मूक दर्शक बनी रही पुलिस

सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सप्ताह भर पूर्व सक्ती के 4 मार्गो पर धारा 144 लागू कर दिया है, जिसके कारण इन 4 मार्गों में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन और जुलूस निकालना सख्त प्रतिबंध है, जिसमें से एक मार्ग कचहरी चौक से विश्रामगृह तक भी है. एनएसयूआई के कार्यकर्ता आज धारा 144 का उल्लंघन करते हुए इसी मार्ग में चलते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय प्रदर्शन करते हुए उन्हें पैदल थाने तक घेराबंदी कर लाया गया.

वहीं थाने के सामने भी करीब आधे घंटे तक उन्हें घेराबंदी कर बंदी बनाकर रखा. इस पूरे मामले में पुलिस खड़े होकर केवल तमाशा देखती रही. आधे घंटे बाद मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर वापस भेजा.

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरें का कहना है कि वायरल ऑडियो को सुनने के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में जांच टीम बनाई गई है, जो मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ता कि आज के प्रदर्शन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने फिलहाल थाने में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus