August 2025 Hindu Festivals: रायपुर. अगस्त का खुशनुमा महीना अनेक पर्व व त्योहार लेकर आएगा. इसी माह बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी सजाएंगी. कान्हा का जन्म होगा, वहीं विघ्न हरने भगवान गजानन आएंगे. त्योहारों को लेकर हर वर्ग में जोरदार उत्साह है. बाजार में राखी, उपहार, कान्हा की ड्रेस , मिठाई आदि की बिक्री बढ़ गई है. अनेक जगह राखी की अस्थाई दुकानें भी खुल गई है. जिले में अनेक जगह जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.

August 2025 Hindu Festivals
वहीं जगह-जगह गणेश पूजन के कार्यक्रम होंगे. समितियों ने बैठक कर इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. मंदिरों में कार्यक्रम होंगे. अनेक जगह दही हांडी प्रतियोगिता होगी. इसी माह पंद्रह अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाएगा. इसको लेकर दुकानों पर तिरंगों की बिक्री शुरू हो गई. पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन श्रावणी पर्व भी मनाया जाएगा. इस दिन श्रद्धालु दश विध स्नान, हेमाद्रि संकल्प, ऋषि पूजन, तर्पण और यज्ञोपवीत परिवर्तन करेंगे. इस बार बहनों को भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधने का पूरा दिन मिलेगा, क्योंकि इस वर्ष भद्रा का कोई प्रभाव नहीं रहेगा. 8 अगस्त दोपहर 2:13 बजे से 9 अगस्त दोपहर 1:25 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी.
Also Read This: क्या आपको भी सपने में दिखे देवाधिदेव महादेव? जानिए इसके शुभ संकेत और भविष्य से जुड़ी बातें
जाने किस दिन हैं कौन सा त्योहार (August 2025 Hindu Festivals)
- 5 अगस्त – चौथा मंगला गौरी व्रत, पुत्रदा एकादशी, दामोदर द्वादशी
- 6 अगस्त – बुध प्रदोष व्रत
- 8 अगस्त – वरलक्ष्मी व्रत, हयग्रीव जयन्ती
- 9 अगस्त – राखी, गायत्री जयन्ती, नारली पूर्णिमा, संस्कृत दिवस, सावन पूर्णिमा व्रत
- 10 अगस्त – भाद्रपद प्रारंभ, गायत्री जापम
- 12 अगस्त – कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरम्ब संकष्टी
- 14 अगस्त – बलराम जयन्ती
- 16 अगस्त – कृष्ण जन्माष्टमी, दही हांडी, कालाष्टमी
- 17 अगस्त – गोगा नवमी
- 19 अगस्त – अजा एकादशी
- 20 अगस्त – बुध प्रदोष व्रत
- 21 अगस्त – मासिक शिवरात्रि
- 22 अगस्त – पिठोरी अमावस्या
- 23 अगस्त – भाद्रपद अमावस्या भाद्रपद अमावस्या
- 25 अगस्त – वराह जयन्ती
- 26 अगस्त – हरतालिका तीज
- 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
- 28 अगस्त – ऋषि पंचमी
- 30 अगस्त – ललिता सप्तमी
- 31 अगस्त – राधा अष्टमी, दधीचि जयंती
Also Read This: मायानगरी में कबूतरों को दाना खिलाने पर पहली FIR, 50 लोगों का कटा चालान; जैन समुदाय ने दी चेतावनी तो सरकार ने बुलाई बैठक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें