औरंगाबाद। जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के भलुआ चक गांव के पास कोयल नहर में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक भी बरामद हुई, जिससे आशंका जताई जा रही है कि रात में हादसा हुआ और बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
शव की पहचान हुई
पुलिस ने मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के काशीपुर के पास ब्रिकेश्वर बिगहा निवासी प्रकाश मेहता (49 वर्ष) के रूप में की है। वह लक्ष्मण मेहता के पुत्र थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया।
बच्चों ने देखा शव
सुबह शौच के लिए नहर की ओर गए कुछ बच्चों ने पानी में पड़ा शव और पास ही टूटी हुई बाइक देखी। उन्होंने तुरंत गांव वालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने मदनपुर पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की।
प्रथम दृष्टया हादसा
मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह प्रतीत होता है कि बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। अंधेरा होने के कारण कोई मदद नहीं मिल पाई और व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

