Sam Konstas, Aus vs Ind: सैम कोंस्टास इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने मेलबर्न के मैदान पर भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में डेब्यू किया और 60 रनों की दमदार पारी खेली. उन्हें नाथन मैक्सविनी की जगह पर प्लेइंग 11 में मौका मिला है.
Sam Konstas, Aus vs Ind: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर खेला जा रहा है. इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में दमदार बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड की बारिश कर दी. सैम ने पहली ही पारी में 60 रन बनाए और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत में योगदान दिया. उन्होंने बुमराह के खिलाफ अतरंगी शॉट खेले और सभी चोंका दिया. बुमराह के खिलाफ किसी भी बैटर के लिए रन बनाना मुश्किल होता है, लेकिन इस 19 साल के बल्लेबाज ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की.
सैम कोंस्टास ने बनाए ये रिकॉर्ड
- डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा
सैम कोंस्टास ने नाथन मैक्सविनी की जगह टीम में शामिल होकर 65 गेंदों में 60 रन बनाए. कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी उम्र महज 19 साल है.
- बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी
कोंस्टास बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले रॉय फ्रेडरिक्स (1968), मयंक अग्रवाल (2018), और एड कोवन (2011) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
- सबसे कम उम्र में टेस्ट अर्धशतक
कोंस्टास ने 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 19 साल 85 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाकर नील हार्वे और आर्ची जैकसन का रिकॉर्ड तोड़ा. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 17 साल और 240 दिन की उम्र में टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का रिकॉर्ड इयान क्रेग के नाम है.
- ऐसा करने वाले दूसरे बैटर
बुमराह की गेंदों पर दो छक्के लगाने वाले वह जोस बटलर के बाद दूसरे बल्लेबाज बने हैं.
- ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज
कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ 33 गेंदों में 34 रन बनाए. वो टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं.
- जो रूट – 45 रन (लॉर्ड्स, 2021)
- एलिस्टेयर कुक – 39 रन (द ओवल, 2018)
- स्टीव स्मिथ – 38 रन (सिडनी, 2021)
- सैम कोंस्टास – 34 रन (मेलबर्न, 2024)
मैच का हाल (Aus vs Ind)
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. तीसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 246 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श को चलता किया. रवींद्र जडेजा ने 2 शिकार किए. उन्होंने मार्नस लाबुशेन, सैम कोंस्टास को आउट किया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग में सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने 89 रनों की साझेदारी की। ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक