स्पोर्ट्स डेस्क . आस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 299 रनों का लक्ष्य दिया है. पहला वन डे मैच जीतकर आस्ट्रेलिया पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला में एक शून्य से आगे है.

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरान फिंच ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला लिया. आस्ट्रेलिया  पहला विकेट कप्तान एरान फिंच के रूप में गिरा जब भुनेश्वर कुमार ने उन्हें 6 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके अगले ओवर में मोहम्मद शमी ने दूसरे ओपनर अलेक्स कैरी को चलता किया, तब आस्ट्रेलिया का स्कोर 26 रन था. इसके बाद उस्मान ख्वाजा और शेन मार्स ने पारी को संभालते हुए 82 रन तक ले गए, जब रविंद्र जडेजा के जोरदार फिल्डिंग की बदौलत ख्वाजा 21 रन पर रन आउट हुए.

इसके बाद एक के बाद एक पीटर हैंडस्कॉब,  मारकस स्कोनिस और ग्लेन मैक्सवेल के साथ पारी को संभालते हुए शेन मार्स ने 131 रन बनाए और 48 वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने. तब तक आस्ट्रेलिया का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंच गया था. आस्ट्रेलिया की पारी 50 ओवर में 289 रन पर नेथन लॉयन के छक्के के साथ समाप्त हुई. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 45 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी ने 58 रन देकर 3 विकेट लिए.