सिडनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां सिडनी के एरिना स्टेडियम में भारतीय समुदाय को उन्होंने संबोधित किया. मोदी से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा पीएम मोदी बॉस हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इस जगह पर इसके पहले ब्रूस स्प्रिंगस्टीन के कार्यक्रम के दौरान देखा था, लेकिन उन्हें भी इतना भव्य स्वागत नहीं हुआ था जितना कि आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एरिना स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते कहा कि मैं जब 2014 में यहां आया था तब मैं आप लोगों से ये वादा करके गया था, कि अब भारतीय प्रधानमंत्री के यहां आने के लिए 28 साल तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज मैं आप सभी के सामने फिर से उपस्थित हूं, मैं अकेला नहीं आया हूं, मैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को लेकर आया हूं. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकाला ये हम भारतीयों के लिए उनका स्नेह दर्शाता है. आपने जो अभी कहा, वो दिखाता है, ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है. मुझे इसी साल ऑस्ट्रेलिया के पीएम का अहमदाबाद में स्वागत करने का मौका मिला था.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन को अनविल करने का मौका दिया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने न्यू साउथ वेल्स में उपस्थित सभी मंत्रियों, सांसदों, मेयर और डिप्टी मेयर के साथ वहां रह रही भारतीय समाज के लोगों को मेरा नमस्कार किया और उसके बाद अपना संबोधन शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और मेरे प्रिय मित्र एंथनी अल्बनीस, पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, विदेश मंत्री, संचार मंत्री, ऊर्जा मंत्री, विपक्ष के नेता, सभी सदस्यों और ऑस्ट्रेलिया में उपस्थित भारतीय समुदाय के सभी लोगों और इतनी बड़ी संख्या में आए ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों को मेरा नमस्कार.

समीर पांडे को मेयर चुनने के लिए जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल के समीर पांडेय को मेयर चुने जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की जनता का धन्यवाद दिया। समीर पांडेय ऑस्ट्रेलिया के सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल का मेयर चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कल ही भारतीय मूल के समीर पांडेय के सिडनी में सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल के मेयर चुने जाने के लिए आप सब का धन्यवाद करता हूं.