Virat Kohli vs Rohit Sharma: टीम इंडिया की दिल और धड़कन कहे जाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में औसत से नीचे रहा है. सिडनी टेस्ट में भी विराट ने 69 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें एक भी चौका शामिल नहीं था, जबकि रोहित इस मुकाबले से बाहर हैं.
Virat Kohli vs Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वो 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया बुरे और बदलाव के दौर से गुजर रही है. सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है, हालांकि, इसे टीम हित में लिया गया फैसला बताया जा रहा है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोई कप्तान खुद प्लेइंग इलेवन से बाहर होता है.
रोहित शर्मा को लेकर कहा जा रहा है कि खराब प्रदर्शन और बुरे फॉर्म के चलते उन्हें खुद इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है. ऐसे में विराट कोहली पर सवाल क्यों नहीं उठ रहे, जबकि उनके आंकड़े भी पिछले पांच सालों में खास प्रभावी नहीं रहे हैं. आइए, रोहित शर्मा और विराट कोहली के जनवरी 2020 से दिसंबर 2024 तक टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
पिछले 5 साल में रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़े कैसे हैं?
5 साल में रोहित शर्मा ने 63 टेस्ट पारियां खेलकर 2160 रन बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत 36 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 55.03. उनके बल्ले से 6 सेंचुरी निकलीं. हाई स्कोर 161 रन रहा.
पिछले 5 साल में विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े कैसे हैं? (Virat Kohli vs Rohit Sharma)
विराट कोहली ने साल 2020 की जनवरी से दिसंबर 2024 तक कुल 67 टेस्ट पारियां खेलीं. जिसमें 2005 रन बनाए. उनका बैटिंगऔसत 31.33 का है और वे 49.26 के औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली के नाम इतीन टेस्ट शतक हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 186 रन है. रोहित-विराट ने लगबग एक समान पारियां खेलीं, जिनमें रोहित के आंकड़े विराट से कहीं ज्यादा ठीक हैं. इसके बाद भी विराट प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं और रोहित को बाहर कर दिया गया.
सिडनी टेस्ट का हाल
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 185 रनों पर बिखर गई है. टीम के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 98 गेंदों रन 40 रन बनाए. कंगारू टीम के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिए. अब ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 9 रनों पर 1 विकेट खो चुकी है. जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक