Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है, जिसका चौथा मुकाबला यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन मेलबर्न में भावुक करने नजारा देखने को मिला. शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मुत्यला रेड्डी ने दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के पैर छुए, पूरे परिवार ने उनसे मुलाकात की.

Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट के दौरान एक भावुक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मुत्याल्या रेड्डी महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के पैर छूते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है, जब नीतीश के परिवार ने मेलबर्न में गावस्कर से मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान नीतीश के पिता भावुक हो गए और गावस्कर से गले मिलने की बजाय घुटने के बल बैठकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस इमोशनल पल ने वहां मौजूद सभी को छू लिया. गावस्कर ने भी इस मुलाकात को यादगार बनाते हुए नीतीश को भारतीय क्रिकेट का “हीरा” बताया.

गावस्कर ने की नीतीश की जमकर तारीफ

सुनील गावस्कर ने नीतीश रेड्डी की बल्लेबाजी और उनके संघर्ष पर बात करते हुए कहा, “नीतीश भारतीय क्रिकेट का हीरा है. हमें पता है कि उनके पिता ने कितना संघर्ष और त्याग किया है. आपकी वजह से भारत को यह हीरा मिला है.’

नीतीश रेड्डी ने जमाया शानदार शतक

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने 189 गेंदों पर 114 रन बनाए. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी यह पारी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पारी रही. उनके करियर की यह पहली सेंचुरी थी, जो मुश्किल वक्त में आई. नीतीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.

8वें नंबर पर दूसरी बड़ी पारी

नीतीश की यह पारी भारतीय टेस्ट इतिहास में 8वें नंबर पर खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले अजय रात्रा ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे.

शतक पिता को किया समर्पित (Australia vs India)

अपने शतक को नीतीश ने अपने पिता को समर्पित किया और शतक के बाद तिरंगे को सलाम करते हुए जश्न मनाया. उनकी इस पारी ने भारत को मैच में वापस ला दिया है. मुकाबले में 4 दिन का खेल पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाकर भारतीय टीम को 369 रनों पर रोक दिया था, फिर ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना चुका है. आखिरी जोड़ी क्रीज पर है. उसके पास 333 रनों की लीड है.