Sports News. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को भारत दौरे के लिए उड़ान भरी लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा टीम के साथ सफर नहीं कर पाए. एक रिपोर्ट के अनुसार, ख्वाजा को भारतीय उच्चायोग द्वारा पासपोर्ट और वीजा (visa) नहीं दिया गया था. देर से वीजा मिला जिसके कारण वह साथी खिलाड़ियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए. इसमें कहा गया है कि मेलबर्न में बुधवार देर रात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रतिनिधि को ख्वाजा का पासपोर्ट और वीजा (visa) सौंप दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक अब वे गुरुवार को मेलबर्न से भारत के लिए रवाना होंगे. जहां ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलना है.

बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 2 अलग-अलग दल मंगलवार और बुधवार को रवाना हुई. ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं. पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. 36 वर्षीय बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2016 में IPL का हिस्सा रह चुका है. वे 2 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुने गए हैं. इस पुरस्कार का नाम दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के नाम पर रखा गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट के लिए सीधे नागपुर आने वाली थी लेकिन खिलाड़ी, कोच और टीम मैनेजमेंट ने ऑरेंज सिटी की जगह बेंगलुरु में दिलचस्पी दिखाई. कंगारू टीम बेंगलुरु में 4 दिवसीय ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेगी और फिर 9 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए नागपुर रवाना होगी. नागपुर पहुंचने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 और 8 फरवरी को जामठा में अभ्यास करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान भारत जीत दर्ज कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी. कंगारू टीम पहले ही डब्ल्यूटीसी के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.