Sports Desk. ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) जनवरी 2024 में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे. इस अनुभवी बल्लेबाज ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK test series) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground, Sydney) पर तीन जरवरी से खेला जाएगा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले कई वर्षों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रखी है. वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में बड़ा खालीपन आ जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड (Andrew McDonald) के अुनसार, वार्नर की जगह भरना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य होगा. मैक्डोनाल्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास योग्य खिलाड़ियों की कमी नहीं है और हम उचित रणनीति के तहत वार्नर की जगह भरने का प्रयास करेंगे. किसी भी बल्लेबाज को सीधे सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं उतारा जा सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft), मार्कस हैरिस (Marcus Harris) और मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) में से कोई एक वॉर्नर की जगह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करेगा.
मैक्डोनाल्ड ने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा पहले भी होते देखा है. डेविड बून (David Boon) और जस्टिन लैंगर (Justin Langer) तीसरे नंबर से पारी की शुरुआत करने आए थे. पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) छठे नंबर से ओपनिंग करने आए थे. मुख्य कोच ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ियों में बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करने और उस जगह पर सफलता हासिल करने की क्षमता है. उम्मीद है कि टीम वार्नर को पाकिस्तान के खिलाफ उनकी विदाई टेस्ट सीरीज को यादगार बना पाएगी. हालांकि, उनके चयन पर अभी भी विचार किया जाना बाकी है.
बता दें कि, मैक्डोनाल्ड टेस्ट क्रिकेट में कैररून ग्रीन (Cameron Green) के ओपनिंग करने से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनवरी में वेस्टइंडीज (AUS vs WI test series 2024) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किसी बल्लेबाज को नई स्थिति में ले जाया जाता है तो वह मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) होंगे. उन्हें एक स्थान ऊपर बल्लेबाजी करना होगा. फिर, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) नंबर-3 पर खेलते हुए दिखेंगे. इसके बाद ट्रैविस हेड (Travis Head) के लिए प्रमोशन हो सकता है. हालांकि, वह नंबर-5 पर इतना आक्रामक बल्लेबाज है कि उसके स्थान के साथ छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक