ग्रेटर नोएडा (उप्र)। ऑटो एक्सपो 2018 और 2020 में झलक दिखाकर लोगों को दीवाना बनाने वाले जिम्मी को मारुति सुजुकी ने आखिरकार ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर ही दिया. जिम्मी की कीमत 12.95 लाख से करीब 16 लाख रुपए रहने का अनुमान जताया गया है.

भारत में जिम्मी को 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन में लागू किया गया है. पुराने K15B इंजन के साथ इसमें मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलेगी. पहले में 5 स्पीड मैन्युअल और दूसरे में 4 स्पीड ऑटोमेटिक मिलेगा. इसको सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी बेहतर बनाया गया है. इसमें 15 और 16 इंच टायर्स के ऑप्शन भी दिए गए हैं.

इसके अलावा इसमें 9.0-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, अर्कामिन साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस गाड़ी में दो ऑप्शन मिलेंगे.

स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी का बनाया नया सिगमेंट

Jimmy के अलावा मारुति सुजुकी ने स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx को भी लॉन्च किया है. इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. पहला 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है. इसमें वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ 9 इंच की स्क्रीन, सुजुकी कनेक्ट, वॉयस कमांड, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एचयूडी, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, रियर एसी वेंट्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

पेश किया इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी

मारुति सुजुकी ने इन गाड़ियों के साथ कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘eVX’ भी पेश किया है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो भविष्य के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की एक श्रृंखला के लिए नींव के रूप में काम करेगा. कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स ‘इमोशनल वर्सटाइल क्रूजर’ डिजाइन की चपलता और स्थायित्व के साथ-साथ बेजोड़ यात्री स्पेश और आराम को समाहित करेगा. एक लंबे व्हीलबेस और छोटे ओवरहैंग के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक