पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…स्कूली ऑटो पर रोक के खिलाफ अब चालकों का यूनियन कोर्ट जाएगा ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने कहा कि परिवहन विभाग का यह फैसला गरीब विरोधी है, गरीबों के बच्चे ऑटो से विद्यालय जाते हैं ऑटो चालक अपने परिवार का भोजन जुटाने के लिए मेहनत करते हैं दोनों पहले से तो आर्थिक रूप से कमजोर है और कमजोर करने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। अब लोग बैन ,बस या अन्य वाहन से भेजेंगे तो प्रति बच्चा 500 रु अधिक देने होंगे।

जिले में हड़ताल करेंगे…


ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि इस निर्णय के खिलाफ सभी जिले में हड़ताल करेंगे इसको लेकर 14 अप्रैल को जिला अध्यक्ष की बैठक बुलाई गई है। इधर स्कूल स्कूली ऑटो पर प्रतिबंध लगने से अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ गई है।

कोर्ट जाने का मन बनाया…


फिलहाल स्कूली ऑटो पर रोक के खिलाफ चालक यूनियन ने कोर्ट जाने का मन बनाया है साथ ही 14 अप्रैल के बाद पूरे बिहार में आंदोलन करने का भी मन बना लिया है अब देखना है कि स्कूली ऑटो चालक के मांग को सरकार किस तरह देखती है।