बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के बीते एपिसोड में देखा गया कि एक्टर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) टाइम गॉड टास्क को जीतकर घर के नए टाइम गॉड बन गए हैं. वहीं अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के मास्टरस्ट्रोक ने घर का माहौल ही बदल दिया है. अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने घरवालों को ड्यूटी बांटते हुए कोई पक्षपात नहीं किया. वहीं टाइम गॉड बनते ही उन्होंने दुश्मनों को भी अपना बना लिया है. अब तक घर में जो उनके खिलाफ थे, वो भी उनकी तारीफ होने लगे हैं. हाल ही में मेकर्स ने जो नया प्रोमो शेयर किया है उसमें अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और उनकी दोस्त ईशा सिंह (Eisha Singh) के बीच दरार आ गई है.
ड्यूटी में नहीं किया पक्षपात
बता दें कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने टाइम गॉड बनते ही सबसे पहले घरवालों को ड्यूटी असाइन की. उन्होंने सभी घरवालों से पूछा कि आप क्या-क्या काम करना चाहते हैं. इसके बाद उन्होंने कंटेस्टेंट्स की मनपसंद ड्यूटी उन्हें दे दी. अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया था. इस फैसले पर अविनाश का मानना है कि घर में अगर सदस्य अपनी मनपसंद ड्यूटी करेंगे तो झगड़े भी कम होंगे. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
करण से दुश्मनी मिटाकर की दोस्ती
वहीं, अब अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के बीच भी दुश्मनी खत्म होती दिखाई देगी. बीते दिन हुए टास्क में भी करणवीर टाइम गॉड बनते-बनते रह गए. जिसके बाद घरवालों ने उन्हें सो कॉल्ड टाइम गॉड बोलकर चिढ़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद अविनाश ने करण को वाइस गॉड की पोजीशन दे दी. शो में हमने अक्सर दोनो की दुश्मनी देखी है अब हमें दोनों की दोस्ती देखने को मिलेगी. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
टास्क में नहीं दिखे बायस्ड
वहीं अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) अपने फ्रेंड्स के प्रति बायस्ड नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि मैं सबको एक तराजू में तोलूंगा. जिसका परिणाम ये रहा कि घर में नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का एक टास्क हुआ. इसमें जो भी सदस्य नॉमिनेटेड हैं उनके फ्रेंड्स को अगर उन्हें सेफ करना है तो उनकी फोटो लाकर अविनाश को देनी है, जो सबसे पहले फोटो देगा वो सेफ हो जाएगा. जिसमें अविनाश ने विवियन की जगह करणवीर को सेफ किया. अविनाश के इस फैसले से ईशा काफी नाराज दिखीं और वह फूट-फूटकर रोतीं भी नजर आईं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक