अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा और पीडीए पर लगातार हमलावर हैं. इसे लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने उन पर निशाना साधा है. अवधेश प्रसाद ने कहा कि “पिछले एक महीने से सीएम योगी आदित्यनाथ सपा और पीडीए से इस कदर डरे हुए हैं कि उन्हें यह भी नहीं सूझ रहा है कि वह हमारे बारे में क्या बयान दें. सच्चाई यह है कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा से लड़ती रही है. भाजपा संविधान के प्रावधानों को खत्म करने, आरक्षण को खत्म करने की मंशा रखती है.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपी की यह मंशा सफल नहीं होगी. पीडीए इसके लिए पूरी तरह तैयार है. शायद इसीलिए सीएम समाजवादी पार्टी पर बेतुके बयान देते हैं. लेकिन प्रदेश में सिर्फ सपा और पीडीए ही ऐसी पार्टी है जो जनता के मुद्दों, लोगों के सम्मान और प्रदेश व देश के विकास के बारे में सोचती है.
इसे भी पढ़ें : अपराधियों और माफिया का प्रोडक्शन हाउस है सपा, दिन दहाड़े होती थी विधायकों की हत्या- योगी
सांसद ने आगे कहा कि सीएम भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण कानून व्यवस्था की गिरावट और जंगल राज के बारे में नहीं सोचते. इस बारे में सोचने की उनकी मंशा नहीं है. इसलिए मैं उनसे आग्रह करना चाहूंगा कि वह एक मुख्यमंत्री, एक साधु के आचरण का पालन करते हुए बोलें.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक