अमित पांडेय, डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक में करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में पूर्व कर्मचारी उमेश गोरले और उसकी पत्नी उषा गोरले को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में पुलिस को करीब ढाई करोड़ रुपए के गबन की जानकारी मिली है, लेकिन यह मामला इससे कहीं बड़ा प्रतीत हो रहा है. लगातार नए-नए पीड़ित सामने आ रहे हैं, जो किसी न किसी बहाने से आरोपी उमेश गोरले के द्वारा ठगे गए हैं.
सूत्र बताते हैं कि बैंक के अधिकारी उमेश गोरले ने अपनी मां के अकाउंट के जरिए इस फ्रॉड का पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया करता था. इस पैसे को खपाने डोंगरगढ़ के कुछ और लोग भी शामिल थे, जिनके जरिए ये करोड़ो रुपए राजधानी रायपुर में इन्वेस्ट किए गए हैं.

यह घोटाला तब सामने आया जब लल्लूराम डॉट कॉम ने इसकी प्रमुखता से रिपोर्टिंग की, जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने कार्रवाई की और डोंगरगढ़ बैंक शाखा के प्रबंधक रिंकू कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच तेज की और उसे उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर : छत्तीसगढ़: Axis Bank में ग्राहकों के डूब गए करोड़ों रुपए, मचा हड़कंप
पुलिस के अनुसार, उमेश गोरले ने नवंबर 2022 से अप्रैल 2025 के बीच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खाताधारकों से दस्तावेज और ओटीपी लेकर उनके नाम पर फर्जी लोन और ओवरड्राफ्ट खाते खोले. उसने उन खातों से अवैध रूप से राशि निकाली और फिर उसे अपनी पत्नी और मां के खातों में ट्रांसफर कर दिया. प्रारंभिक जांच में अब तक आरोपी के खिलाफ 43 खाताधारकों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें करीब 2.5 करोड़ रुपए की हेराफेरी की पुष्टि हुई है.

हालांकि, पुलिस का मानना है कि यह आंकड़ा सिर्फ शुरुआत है. जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, नई शिकायतों का आना जारी है और यह संभावना जताई जा रही है कि कुल धोखाधड़ी की राशि ढाई करोड़ से कहीं अधिक हो सकती है. आरोपियों के पास से हुंडई क्रेटा कार, लैपटॉप, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और बैंक दस्तावेज जैसे महत्वपूर्ण सामान जब्त किए गए हैं, जो इस घोटाले की सच्चाई को उजागर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : नया सफर… रायपुर-जबलपुर के बीच शुरू हुई इंटरसिटी ट्रेन सेवा, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
लल्लूराम डॉट कॉम की रिपोर्ट के बाद इस मामले में तेजी से कार्रवाई की गई, और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 316(5) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी उमेश गोरले द्वारा किए गए इस धोखाधड़ी ने बैंकिंग व्यवस्था की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, इसलिए इसकी जांच सटीकता से कराने की जरूरत है, ताकि दुबारा कोई लुटेरा बैंकिंग सिस्टम से छेड़खानी कर ग्राहको का भरोसा ना तोड़ पाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें