अयोध्या. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने दलित युवती की हुई हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान राय ने कहा कि बहुत दुखद घटना है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह बहुत कम है. बच्ची के साथ जिस तरीके से अमानवीय कृति किया गया है बहुत ही दुखद है. हम सभी लोग दुखी हैं. जिन आरोपियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है उन लोगों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
बता दें कि पूरा मामला अयोध्या कोतवाली के एक गांव का है. जहां बीते एक 22 साल की युवती अपने घर से भागवत देखने के लिए निकली थी. जिसके बाद वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसको खोजने निकले. इस दौरान परिजनों को खून के निशान और लड़की के फटे कपड़े मिले. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. लेकिन पुलिस फोटो और वीडियो बनाकर चली गई.
इसे भी पढ़ें : ‘हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं…’ प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच फूट-फूटकर रोने लगे सांसद, बोले- न्याय ना मिला तो हम इस्तीफा दे देंगे
दरिंदों ने की थी हदें पार
अगले दिन परिजनों ने फिर से लड़की की तलाश की तो उसकी लाश नाले में दिखाई दी. इस दौरान उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. जिसकी बाद उसकी लाश को नाले से बाहर निकाल गया और जो लोगों ने देखा उनके होश उड़ गए. लड़की का पैर टूटा हुआ था, आखें फूटी थी और प्राइवेट पार्ट में डाला गया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें