Ayodhya Deepotsav 2023 : अयोध्या के रामलला मंदिर का दीपोत्सव बेहद खास होने जा रहा है. 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे. राम की पैड़ी पर जहां 24 लाख से अधिक दिए जलाए जाएंगे, तो वहीं गर्भगृह में शुद्ध गाय के गोबर से बने विशेष दीपक रामलला के सामने जलाएंगे. दीपोत्सव के दौरान सीएम योगी रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.

दीपोत्सव के लिए अवधपुरी को सजाया संवारा जा रहा है. रामनगरी रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठी है. दीपोत्सव को लेकर सरकार और राम भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. यूपी सरकार अयोध्या को उसका प्राचीन वैभव प्रदान करने में लगी है. दो महीने बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

अयोध्या में बने धर्म पथ पर गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस के सातों अध्याय (बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड और उत्तर कांड) पर आधारित खूबसूरत द्वार बनाए जा रहे हैं.

दीपोत्सव रामलला के दरबार में भव्य होगा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव रामलला के दरबार में भव्य होगा. फूलों से रामलला का दरबार सजाया जाएगा. लगभग 10000 गाय के गोबर के दीपक जलाए जाएंगे.

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. 11 नवंबर को लगभग लाख दीपक रामलला के दरबार में जलाए जाएंगे.

मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि दीपोत्सव के दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. रामलला को नया वस्त्र धारण कराया जाएगा. विविध प्रकार की मिष्ठानों का भोग लगाया जाएगा. दीपक बनाने वाले कारीगर ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर में दीपोत्सव के दिन गाय के गोबर का दीपक जलेंगे.