हेमंत शर्मा, रायपुर. अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट शनिवार सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा. इस फैसले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. रायपुर में भी कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अफसरों की आपात बैठक बुलाई गई. पुलिस कंट्रोल रूम में करीब घंटे भर बैठक चली. बैठक रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने लिया. इसमें एसएसपी, सीएसपी और सभी थाने के टीआई मौजूद रहे.

रायपुर पुलिस की बैठक में अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश. सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शहर को जोन में बांटा गया. अपने-अपने इलाके में थानेदार सहित स्टाफ सक्रिय रहेंगे. शहर में कही भी धारा 144 लागू नहीं किया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप में अफवाह या गलत मैसेज भेजे जाने पर सीधे ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई होगी.

आईजी छाबड़ा ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है. हमारे जवान हर समय चौकन्ने रहेंगे. पेट्रोलिंग भी शहर में घूमती रहेगी. सभी से शांति बनाए रखने की अपील हमने की है. सभी पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग कर दी गई है. पूरी तैयारी के साथ हमारी व्यवस्था रहेगी.

शांति व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे- कलेक्टर अलंग

अयोध्या के फैसले के मद्देनजर बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग, एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने राजनीतिक दल के लोगों और शहर के नागरिक संगठन, गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया के अफवाह में न आने की अपील की.

कलेक्टर संजय अलंग ने लोगो से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील लोगों से की है. धारा 144 और शराब दुकान बंद किये जाने को लेकर कलेक्टर ने कहा कि शांति कायम रहे इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

जरुरत बड़ने पर पुलिस को सूचित करे

एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने कहा कि लोग सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान न दें. किसी भी तरह की कोई बात होने पर 112 को फोन करें. विधायक शैलेष पांडे ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. एसपी ने कहा कि लोगों को जरूरत पड़ने पर मुझे या कलेक्टर एसपी को फोन कर सकते हैं.

बैठक में शहर विधायक शैलेष पांडे,महापौर किशोर राय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख गफ्फार, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी सहित एडीएम देवेंद्र पटेल ,नगर निगम कमिश्नर प्रभकार पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा ,एएसपी ग्रामीण संजय ध्रुव सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे.