Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए देशभर से कई किलो सोना और चांदी दान में मिला है. मंदिर निर्माण में सोना और चांदी का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर में कई चीजों को सोने की पर्स पर सजाया गया है. साथ ही चांदी की मात्रा भी इससे कई ज्यादा है.
जानकारी के अनुसार रामलला के सिंहासन से लेकर पादुकाओं तक में सोने की चमक दिखेगी. इसके अलावा गर्भगृह में जो दरवाजे होंगे, उन पर भी सोने से उकेरी कलाकारी देखी जा सकती है. साथ ही रामलला के हाथों में जो धनुष-बाण होंगे उनके भी सोने से बने होने की बात सामने आ रही है.
अब राम मंदिर के इस खजाने को सुरक्षित रखने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कई लोगों ने सोने से बने आभूषण, ईंटें और सिक्के राम मंदिर में दान किए हैं. इन सभी को एक साथ सुरक्षित रखना काफी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में मंदिर ट्रस्ट अब इस पूरे सोने को गलाकर इसे एक जगह रखेगा. ऐसा करने से इतनी सारी सोने-चांदी की चीजों को संभालने का झंझट भी खत्म हो जाएगा और इसे सुरक्षित रखना भी आसान होगा.
बता दें कि राम मंदिर के लिए लोग पिछले कई सालों से दान कर रहे हैं, मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir) शुरू होने के साथ ही दान कई गुना बढ़ गया. विदेशों से भी मंदिर को दान में कई महंगी चीजें मिल रही हैं. लाखों-करोड़ों में आने वाले इस दान का हिसाब-किताब भी रखा जा रहा है. इसके लिए पहले से ही ट्रस्ट की तरफ से व्यवस्था की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक