Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने मंदिर की विशेषताएं बताई हैं. ट्रस्ट ने एक्स पर जानकारी दी कि मंदिर परंपरागत नागर शैली में बन रहा है. मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फुट, चौड़ाई 250 फुट और ऊंचाई 161 फुट रहेगी.

प्रथम तल पर बनेगा श्रीराम दरबार (Ayodhya Ram Mandir)

ट्रस्ट ने 20 बिंदुओं में राम मंदिर की विशेषता बताई है. ट्रस्ट के मुताबिक, मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह) और प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा. मंदिर में पूर्व दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से प्रवेश कर सकेंगे.मंदिर में लोहे का उपयोग नहीं किया गया है और न ही धरती के ऊपर कंक्रीट बिछी है. 70 एकड़ में से इसका 70 प्रतिशत क्षेत्र हमेशा हरा-भरा रहेगा.

22 जनवरी को होगा राम मंदिर का उद्घाटन

राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है, जिसे लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारी चल रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे. उद्घाटन में 25,000 लोग शामिल होंगे. ट्रस्ट ने तमाम राजनीतिक दलों के लोगों को न्योता भेजा है.