रायपुर. आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर आज ग्राम सभा आयोजित का आयोजन किया. स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक, राज्य कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वास्थ्य सलाहकार 27 जिलों में कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन व सफल संचालन के लिये भ्रमण किया. ये अधिकारी अपने अपने जिले के ग्राम सभा की माॅनीटरिंग साथ ही साथ जिला अस्पताल व एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी भ्रमण किया.
इस दिवस पर रायपुर जिले में डाॅ. अल्का गुप्ता, धमतरी में डाॅ. बी.के साहू, महासमुंद में डाॅ. महेन्द्र सिंह, दुर्ग में डाॅ. जे.पी. मेश्राम, राजनांदगांव में विजेन्द्र कटरे, कबीरधाम में डाॅ. बी.आर. सोनी, गरियाबंद में डाॅ. एम.आर. देशपाण्डे, बलौदाबाजार में डाॅ. कौशल प्रसाद, बालोद में डाॅ. सुरेन्द्र पामभोई, बेमेतरा में डाॅ. सुभाष मिश्रा, बिलासपुर में डाॅ. अमरसिंह ठाकुर, मुंगेली मे रोहित बघेल, कोरबा में डाॅ. एस.के.बिंझवार, रायगढ़ में डाॅ. कीर्तिचरण उरांव, जांजगीर में डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर, बस्तर में डाॅ. खेमराज सोनवानी, कोण्डागांव में विक्रम शर्मा, बीजापुर में डाॅ. रुप नारायण पाण्डे, कांकेर में डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर, दंतेवाड़ा में बद्री मिश्रा, सुकमा में राजकुमार कुशवाहा, नारायणपुर में रोशन गुप्ता, सरगुजा में चन्द्रशेखर तिवारी, बलरामपुर में श्री चिन्नमय दास, सूरजपुर में केशव गौतम, कोरिया में सुमित सोनी तथा जशपुर में रणवीर सिंह बघेल जिले की माॅनिटरिंग की.
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल को ग्राम पंचायत भवन पर, सरपंच या ग्राम सचिव उस सूची में लिखे पात्र परिवारों के नाम लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों के सामने पढ़ेंगे. सूची के नाम पढे़ जाने के बाद पात्र परिवारों की सूची को पंचायत के सूचना पटल पर या दीवार पर 30 अप्रैल को चस्पा कर प्रदर्शित की जाएगी. जिला प्रशासन के सहयोग से सभी जिलों में गरीब एवं साधनविहीन परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने हेतु परिवारों का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना की सूची के आधार पर किया जायेगा. प्रति परिवारों को 5 लाख रू. तक कैशलेस चिकित्सा मुहैया एक वर्ष में प्रदान की जाएगी. आयुष्मान भारत दिवस को परिवारों के राशनकार्ड, मोबाईल नंबर आदि के साथ पंजीयन किया जाएगा.
आयुष्मान भारत दिवस पर ही पात्र परिवारों की सूची की दूसरी प्रति में परिवारों की अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने एवं निर्धारित प्रारूप में भरने में पंचायत सचिव, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सहायता करेंगे. मितानिन एवं ए.एन.एम., मोबाईल नंबर राशन कार्ड नंबर परिवार के सदस्यों एवं परिवार की वर्तमान् स्थिति में सुधार करना. आयुष्मान भारत दिवस पश्चात पंचायत सचिव, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ए.एन.एम. के साथ मिल कर उक्त पात्र परिवारों की सूची में संयुक्त रूप से हस्ताक्षर करेंगे. ऐसे पात्र परिवार जो आयुष्मान भारत दिवस पर अनुपस्थित रहे थे, उनकी पहचान व अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने हेतु ए.एन.एम. एवं ग्राम सचिव को घर-घर जाकर डाटा एकत्र करने का अभियान अगले एक सप्ताह 01 मई से 07 मई तक पूर्ण किये जाये. इस तरह पूर्ण की गई सूची (एकत्रित अतिरिक्त जानकारी सहित) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से 17 मई 2018 तक पोर्टल पर अपडेट कराना होगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा देश के करीब 10 करोड़ गरीब एवं साधनविहीन परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. इस मिशन के अंतर्गत् सभी पात्र परिवारों को अनेक बीमारियों में रू. 5 लाख (प्रति परिवार प्रति वर्ष) तक के ईलाज की सुविधा देश के किसी भी अनुबंधित चिकित्सालय में प्राप्त होगी.