कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मना रहा है। इसी बीच एक बेहद खूबसूरत तस्वीर ग्वालियर से सामने आई है, जहां इंदरगंज थाना के थाना प्रभारी, एसआई, एएसआई से लेकर हर एक सिपाही देशभक्ति के गानों पर झूमता हुआ नजर आया।

स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए इन पुलिसकर्मियों ने थाने के बाहर डीजे लगवाया और फिर देशभक्ति के गीतों पर जमकर थिरके। चौराहे पर पुलिस कर्मियों को इस तरह आजादी के जश्न में झूमते देख राह से गुजर रहे लोग, एनसीसी कैडेट्स खुद को रोक नहीं पाए और पुलिसकर्मियों के साथ ही नाचने लगे।

Read More: VIDEO: मिलिए इन देशभक्त डॉग्स से, 10 से 15 फीट ऊंची दीवार को पलक झपकते ही जंप कर जाते हैं, खड़ी सीढ़ियों पर भी आसानी से चढ़ और उतर जाते हैं, इनके कारनामे देख आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे

इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल भदौरिया ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल को लेकर हर घर तिरंगा और देश की आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस कर्मियों को भी हक है कि वह देशवासियों के सबसे बड़े गौरव के दिन को धूमधाम से मनाएं। इसी कड़ी में सभी पुलिसकर्मियों ने जश्न मनाया।

…जब अपने अंडों को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई दो चिड़िया, आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus