सत्यपाल राजपूत, रायपुर. शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बीएड-डीएड डिग्रीधारी कला संकाय के युवाओं ने शनिवार को तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. ये सभी मैदानी क्षेत्र जैसे बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग संभाग में शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं. पिछले 10 सालों से कला संकाय में नौकरी नहीं निकलने पर सभी ने आक्रोश जताया. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 56 हजार शिक्षकों की सीट खाली है. शिक्षक विहीन स्कूलों को लेकर लगातार प्रदेश में स्कूलों में ताला जड़ा जा रहा है.
कला संकाय और बीएड-डीएड प्रशिक्षित कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने बताया कि प्रदेश में 57,447 शिक्षकों के रिक्त पदों को चुनाव से पूर्व नोटिफिकेशन निकालकर भरे जाने की मांग है. क्योंकि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था कि 60 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. जो कि अब तक नहीं की गई है.
डिग्रीधारियों की मांग है कि व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, संगीत शिक्षक, कला शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला और कला विज्ञान संकाय के रिक्त व्याख्याता पदों पर भर्ती की जाए. साथ ही सवाल खड़ा करते हुए कामेश्वर यादव ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति अत्याधिक दयनीय है. सभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. जिसे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है. विद्यार्थी लगातार शिक्षकों की मांग कर रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें