Baba Dhirendra Shastri Played Cricket With Virender Sehwag: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों 12 दिन के महाराष्ट्र के प्रवास पर हैं। महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में 12 दिनों की कथा के दौरान कई राजनेता और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। विगत सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बागेश्वर महराज के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान वीरेंद्र सहवाग के साथ बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिकेट खेला। धोती-कुर्ता पहने बाबा क्रिकेट के पिच पर उतरे और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सहवाग के गेंदों पर ताबड़तोड़ चौके-छक्के उड़ाए। बाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जामकर वायरल हो रहा है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

बाबा बागेश्वर के BPL यानी बाबा प्रीमियर लीग में बाबा बागेश्वर v/s वीरेंद्र सहवाग का मैच हुआ। वीरेंद्र सहवाग बाबा बागेश्वर की गेंद पर छक्का मारते नजर आये तो वीरेंद्र सहवाग की बॉलिंग पर बाबा ने भी जमकर छक्के-चौके लगाए। बता दें कि महाराष्ट्र के भिवंडी में 12 दिनों की कथा में बाबा बागेश्वर के BPL का भी आयोजन किया जा रहा है। 

‘चीनी स्‍टार्टअप माइक्रोचिप बना रहे और भारतीय आइसक्रीम…,’ मंत्री पीयूष गोयल ने जताई चिंता, कहा- इंडियन आंत्रेपेन्‍योर्स चीप लेबर बना रहे

वीरेंद्र सहवाग ने सत्संग का लाभ लिया

सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बाबा बागेश्वर से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम बालाजी भगवान के दर्शन किए। दर्शन के बाद लगभग एक घंटे तक बाबा बागेश्वर के साथ वीरेंद्र सहवाग ने सत्संग का लाभ लिया। इसके बाद कथा स्थल के बगल में स्थान में क्रिकेट मैच का भी आयोजन हुआ। मैच में पहले वीरेंद्र सहवाग ने बल्लेबाजी की और बागेश्वर महाराज तथा सेवादारों ने बॉलिंग और फील्डिंग की। इसके बाद बागेश्वर महाराज ने भी वीरेंद्र सहवाग की बोलिंग पर जमकर शॉट्स लगाए।

पेट्रोल-डीजल 2 रुपए महंगा! मोदी सरकार ने आम जनता को दिया झटका, आदेश के आधे घंटे बाद सरकार की सफाई भी आई

महाराष्ट्र पुलिस के साथ भी खेला था मैच 

बता दें कि इसेस पहले कथा के पहले दिन श्रीमद्भागवत कथा विराम के बाद, बागेश्वर महाराज ने कथा परिसर में मौजूद इंडियन कॉर्पोरेशन के गोदाम में बने निवास में कुछ समय रुकने के बाद, वहां मौजूद सेवादारों व सुरक्षा में तैनात महाराष्ट्र पुलिस के साथ क्रिकेट मैच खेला। सभी सेवादारों और बागेश्वर महाराज की Y सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी मैच में भाग लिया। एक टीम में महाराष्ट्र पुलिस व निवासी सेवादार थे और दूसरी टीम में मध्य प्रदेश टीम से बागेश्वर धाम के महाराज, सुरक्षाकर्मी और सेवादार थे।

शेख हसीना ने भरी हुंकार, समर्थकों से बोलीं- मैं बांग्लादेश वापस आ रही हूं, अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा है, मुहम्मद यूनुस के पसीने छूटे

दोनों टीमों में 9-9 खिलाड़ी थे और 6- 6 ओवर का मैच रखा गया। प्रथम बल्लेबाजी महाराष्ट्र टीम ने की। मध्य प्रदेश टीम से प्रथम ओवर बागेश्वर महाराज ने डाला, जिसमें उन्होंने 9 रन दिए और 1 विकेट लिया। चौथे ओवर में पुनः बागेश्वर महाराज ने गेंदबाजी की और 6 बॉल में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। महाराष्ट्र टीम ने 6 ओवर में कुल 48 रन बनाए और मध्य प्रदेश (बागेश्वर महाराज जी की टीम को) यह लक्ष्य दिया।

बांग्लादेश में धरती के नीचे से बार-बार क्यों प्रकट हो रहे ‘भगवान विष्णु’? आखिर क्या इशारा दे रहे जगदीश्वर

रन आउट हुए बागेश्वर बाबा

मध्य प्रदेश टीम की ओर से ओपनिंग करने के लिए बागेश्वर बाबा और सेवादार सत्यम शुक्ला आए। बागेश्वर महाराज और सत्यम ने 38 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बागेश्वर बाबा रन आउट हो गए। उसके बाद मध्य प्रदेश टीम के सुरक्षाकर्मी दीपेश सोनी आए और अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर 9 विकेट से मैच जीत लिया।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m