नई दिल्ली। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो से फेमस हुए बाबा का ढाबा वाले 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने आत्महत्या की कोशिश की है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्हें दाखिल कराया गया है, जहां वो आईसीयू में भर्ती है. जानकारी के मुताबिक यह मामला गुरुवार रात करीब 10 बजे का है. जब कांता प्रसाद ने शराब के नशे में नींद की गोलियां ली थी.

शराब पी और नींद की गोलियां भी ली

दिल्ली पुलिस के अनुसार बाला का ढाबा वाले कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां ली थी. कांता प्रसाद ने शराब भी पी हुई थी. वो कुछ दिनों से मानसिक तनाव में भी चल रहे थे. कांता प्रसाद को सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि क्यों कांता प्रसाद ने आत्महत्या की कोशिश की है ?

पुलिस ने लिया बेटे का बयान

दिल्ली के साउथ डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा कि ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक 80 वर्षीय कांता प्रसाद को कल रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शराब और नींद की गोलियां खाने के बाद वह बेहोश हो गया था. इसके लिए उनके बेटे का बयान दर्ज किया गया है. मामले में जांच जारी है.

एक वीडियो से बाबा का ढाबा हुआ था मशहूर

बता दें कि बीते साल यूट्यूबर गौरव वासन ने कांता प्रसाद के बाबा का ढाबा का वीडियो बनाया था. सोशल मीडिया में अपलोड़ कर लोगों से उनकी मदद करने की अपील की थी. जिसके बाद बाबा कांता प्रसाद का ढाबा रातों रात मशहूर हो गया था. पूरे देश से लोगों ने उन्हें आर्थिक रूप से सहायता दी थी.

बाबा ने गौरव से मांग ली थी माफी 

हालांकि बाद में यूट्यूबर गौरव वासन पर बाबा कांता प्रसाद ने पैसे की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. हाल ही में बाबा ने गौरव से माफी भी मांगी. गौरव उनसे मिलने ढाबा पहुंचे थे. तब वासन को देखकर बाबा फूट-फूटकर रोने लगे थे.

स्विस बैंक में भारतीयों ने जमा किए 20 हजार 700 करोड़, विकास उपाध्याय बोले- कोरोना काल में हुआ सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material