नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित ‘बाबा का ढाबा’ के नाम पर पैसों की हेराफेरी की बात सामने आई है। यह हेराफेरी डोनेशन के पैसौं को लेकर की गई है। ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के ऊपर हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल लॉक डाउन के दौरान बाबा का ढाबा नही चल पाने की वजह से कांता प्रसाद आर्थिक तंगी से परेशान थे और उन्होंने अपनी एक वीडियो में अपनी व्यथा बताई थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो को यूट्यूबर गौरव वासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था और लोगों से उन्हें आर्थिक मदद करने की अपील की थी।

कांता प्रसाद ने पुलिस को सौंपे गए शिकायत में कहा है कि वासन ने जानबूझकर अपना और अपने परिवार व दोस्तों के बैंक खातों और मोबाइल नंबर मदद के लिए साझा किया था। यह कहा गया है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद विभिन्न माध्यमों से दान की बड़ी राशि वासन ने एकत्रित की।

मामले में मालवीय नगर पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है। अब यह खबर मीडिया में आने के बाद जमकर वायरल हो रही है और बड़ी संख्या में लोग बाबा के ढाबा को ट्वीट कर रहे हैं, जिससे यह ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड कर रही है।