नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वविख्यात महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर 28 जून से भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन प्री-परमिशन बुकिंग आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई है. श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर के मोबाइल एप और वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. हालांकि, दर्शन की इजाजत उसी को मिलेगी जिसके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट हो या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा.
बता दें कि मंदिर प्रबंध समिति के मुताबिक 28 जून से मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. जबकि अभी तक केवल मंदिर के पुजारियों और प्रबंध समिति के सदस्यों को ही मंदिर में जाने की इजाजत थी. हालांकि ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था जारी थी. बैठक में तय किया गया है कि 28 जून से दर्शन की व्यवस्था को पहले की तरह फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी में छाया इंदौर, टेस्ट मैच में 154 देशों ने देखा पुलिस का यह कार्य
दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्री-परमिशन दी जाएगी. इसके लिए श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र देना होगा या 48 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देना होगी. मंदिर में केवल दर्शन की सुविधा दी जाएगी. पूजन, प्रसाद, फूल आदि पर रोक रहेगी. श्रद्धालु शुक्रवार से मंदिर समिति के मोबाइल एप या वेबसाइट पर जाकर प्री-परमिशन ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें ः अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने इंदौर में डेल्टा प्लस वैरिएंट की तैयारियों को लेकर की चर्चा, सरकार की तैयारियों की दी जानकारी
भस्मआरती व शयन आरती में भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा. जानकारी के मुताबिक समिति शुरुवात में 3500 श्रद्धालुओं को 7 स्लॉट में दर्शन कराएगी. दर्शन सुबह 6 से रात 8 बजे तक होंगे. तड़के 4 बजे होने वाली भस्मआरती और रात 10 बजे होने वाली शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. दिन में होने वाली आरतियों में भी चलित दर्शन व्यवस्था रहेगी. वहीं महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. अगर कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो भक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में सरपंच का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, मारपीट कर जबरन गाड़ी में लेकर हुए फरार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक