रायपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ की हर सीट पर अपना आकलन पेश किया है. उन्होंने अपने सात से कम सीटें जीतने पर हार वाली बात पर अपना पक्ष रखा है.

टीएस सिंहदेव ने कहा कि पूरे देश में अगर 40 फीसदी की स्ट्राइक रेट भी कांग्रेस की रहेगी तो वो पौने दो सीट करीब जीत लेगी. उन्होने कहा कि ये रियलिस्ट आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी राज्य में पिछले बार की तुलना में अपने सीटों की संख्या को नहीं बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हर राज्य में करीब वो आधी सीटें हार सकती हैं. टीएस सिंहदेव का कहना है कि सबसे बुरा हाल दक्षिण भारत में होगा. जहां की 139 सीटों में से बीजेपी 5-7 सीट ही जीत पाएगी.

ओडिशा को लेकर टीएस ने दावा किया कि वहां भी बीजेपी के सीटों की संख्या नही बढ़ रही है. बीजेडी से मोदी की बातचीत पर उन्होंने संकेत दिए कि कांग्रेस भी लगातार नवीन पटनायक से बात कर रही है.  कहा कि कुछ लोग बातचीत को प्रचारित करते हैं और कुछ लोग बातचीत करते रहते हैं. उन्होने कहा कि राजनीति में सब एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं.

छत्तीसगढ़ के संदर्भ में टीएस सिंहदेव ने कहा कि यहां उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. उनके बयान का मतलब था कि राज्य में चूंकि 75 फीसदी सीटें विधानसभा में कांग्रेस को मिली थी. इस लिहाज़ से लोकसभा में भी अगर75 फीसदी सीटें यानि 7 सीट नहीं आती है तो ये हार है.

टीएस ने दावा किया कि राज्य में 8 नौ सीटें पार्टी आसानी से जीत जाएगी. उन्होंने एक-एक सीट पर अपना आकलन पेश किया. उन्होंने कहा कि पांच सीट कांग्रेस निश्चित रुप से जीत रही है. जिसमें बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव, रायगढ़, और कोरबा. उन्होंने कहा कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में मुकाबला है. टीएस का कहना है कि बाकी दो सीटों महासमुंद और जांजगीर में जीतने की संभावना कांग्रेस की ज़्यादा हैं.