नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी रेप केस में 25 अगस्त को कोर्ट का फैसला आने वाला है. फैसले के मद्देनजर हरियाणा में पुलिस ने अभी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सिरसा के पेट्रोल पंप के मालिकों को निर्देश दिए हैं कि खुले में तेल न बेचें.

किसी भी व्यक्ति को कैन, बोतल में पेट्रोल और डीजल न दें. प्रशासन के इस फैसले का पंप मालिकों ने भी पालन करने को कहा है. वहीं पुलिस ने नाकों निगरानी बढ़ा दी है. यहां से गुजरने वाली हर गाड़ियों की जांच सख्ती से की जा रही है. प्रशासन ने यह निर्देश बाबा राम रहीम के समर्थकों द्वारा उपद्रव के आशंका को देखते हुए ऐहितियातन जारी किया है.

पुलिस ने ऐहतियात बरतते हुए पंचकूला कोर्ट के आस-पास गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है, कोर्ट आने वाले कर्मचारियों और सामानों की भी सघन तलाशी ली जा रही है.

किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सिरसा में अर्धसैनिक बलों की 10 टुकड़ियां बुला ली है. बलों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिया गया है. बुधवार को सिरसा के डबवाली में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने फ्लैग मार्च निकाला है.