नई दिल्ली। बाबा रामदेव के कथित टीवी इंटरव्यू में दक्षिण भारत के बड़े नेता पेरियार के बारे में की गई टिप्पणी के बाद ट्वीटर पर उनके खिलाफ ‘#रामदेव_ठग_है’ के नाम से ट्रेड चल पड़ा है, जिस पर 44.3 हजार लोग ट्वीट कर चुके हैं. इसके अलावा ट्वीटर में पतंजलि उत्पाद के भी बहिष्कार की बात हो रही है.

जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव ने कथित टीवी इंटरव्यू में कहा कि पेरियार जो एक नास्तिक थे, उन्होंने ईश्वर के अनुयायियो को मुर्ख करार दिया और धर्म को जहर बताया. यह बौद्धिक आतंकवाद है. यह देश को बांट देगा. बाबा रामदेव के इस बयान के बाद से अनेक दलित संगठन उनके खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. और उन्होंने बाबा रामदेव को ठग बताते हुए पतंजलि के उत्पाद का बहिष्कार करने की मुहिम चला रहे हैं.

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, बाबा रामदेव के इस बयान की ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा, ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड मॉयनॉरिटी कम्युनिटीज एम्पलॉइज फेडरेशन और भीम आर्मी ने आलोचना करते हुए उन्हें मनु स्मृति को बढ़ावा देने वाला शख्स बताया है. अंबेडकर महासभा ने बयान के विरोध में मंगलवार को पतंजलि के उत्पादों को जलाने का फैसला किया है.

एक तरफ जहां बाबा रामदेव के बयान के विरोध में ट्वीटर में #रामदेव_ठग_है पर ट्वीट और रिट्वीट कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव के समर्थन में भी लोग #IsupportBabaRamdev पर ट्वीट और रिट्वीट कर करते हुए बाबा रामदेव का बचाव कर रहे हैं. दोनों पक्षों में जारी ट्वीटर जंग कब शांत होगी, यह तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इस हैशटेग से ट्वीटर में माहौल बहुत गर्म है.