रायपुर. राजधानी रायपुर में पहली बार गुढ़ियारी स्थित मारूती मंगलम् भवन में बाबा रामदेवपीर पर आधारित कथा का आयोजन किया जा रहा है. ये कथा उनके जन्म से लेकर समाधि तक की यात्रा के सफर पर आयोजित होगी. इस कथा का आयोजन श्री रामदेवपीर मित्र परिवार द्वारा कराया जा रहा है.
इसमें बतौर कथावाचक नागपुर से कथाकार पं. राजेंद्र शर्मा कथा करेंगे. कथा 17 से 23 मार्च तक शाम 6:30 बजे से रात 10:30 बजे तक आयोजित होगी. इसमें 7 दिनों तक अलग-अलग सजीव झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा.
इस-इस दिन आयोजित हैं ये कार्यक्रम
17 मार्च को जन्म प्रसंग और माता मैणादे- राजा अजमलजी एवं रूपा दरजी का परचा, 18 मार्च को भैरव राक्षस का परचा, रामदेवजी का राज्याभिषेक, बिणजारा का परचा, 19 मार्च को बाबा रामदेवपीर का राजस्थानी नेगचार के साथ ब्यावला, 20 मार्च को बोयता सेठ का परचा और पांच पिरो का परचा, 21 मार्च को जांभाजी का परचा और संगतीमय सुंदरकांड का पाठ, 22 मार्च को डाली बाई की कथा और डाली बाई की समाधि पर कथा और 23 मार्च को रामदेपीर की समाधि और श्याम भजन संध्या आयोजित है.