पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। सिरकट्टी आश्रम के पीठाधीश संत गोवर्धन शरण व्यास ने अपने चुनाव लड़ने को अटकलों पर विराम लगा दिया है. संत ने प्रेस नोट जारी कर कहा गया है कि आश्रम पर सभी के आस्था और विश्वास का केंद्र है, उनका किसी के प्रति मन में दुराग्रह नहीं है. ऐसे में वो किसी भी चुनावी राजनीति में नहीं पड़ेंगे. हालांकि यह भी बताया कि आश्रम से जुड़े शुभ चिंतकों ने उनसे आग्रह किया था. पर वे सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है.

बुधवार की देर शाम संत के आश्रम से यह बात निकल कर आई थी की संत चुनाव लड़ने का मन बना लिए हैं. खबर प्रकाशित होने के बाद आधी रात से ही बाबा को मनाने का दौर शुरू हो गया था. आज सुबह 9 बजे से ही राजिम के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू संत के आश्रम पहुंच गए थे. आधे घंटे बाहर इंतजार के बाद संत ने उनसे चर्चा के लिए तैयार हुए. दोपहर बाद संत ने प्रेस रिलीज जारी कर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया.

प्रत्याशी से भेंट और प्रेस रिलीज जारी से पहले संत ने दिया बयान

प्रत्याशी से चर्चा के तुरंत बाद संत ने मीडिया को दिए बयान में कहा था की राजिम में पार्टी प्रमुख आम नागरिक से राय लिए बगैर ही किसी को भी प्रत्याशी बना कर थोप देते हैं. यह भी बोले की राजिम से साफ सुथरा व्यक्ति कैंडिडेट बने ओर राजिम का प्रतिनिधत्व कर उसका विकास करे.

आपको बता दें की राजिम में भाजपा के रोहित साहू के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी के कई बड़े चेहरे नाराज चल रहे हैं. मान मनवाल के बीच संत की एंट्री ने पार्टी का बीपी हाई कर दिया था. संत अगर चुनावी मैदान में उतरते तो भाजपा को बड़ा नुकसान होता. संत का गरियाबंद जिले के अलावा धमतरी और महासमुंद के सीटों में भी हिंदू वादी विचारधारा रखने वाले मतदाताओं पर खासा प्रभाव है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें