दिल्ली. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बलात्कारी बाबा राम रहीम को भले ही सजा सुनाकर जेल के पीछे डाल दिया हो लेकिन बलात्कारी बाबा जेल में भी प्रवचन देने पर अड़ा है. बाबा ने बकायदा इसके लिए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है.
राम रहीम के अनुयायियों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनको जेल में प्रवचन देने की इजाजत दी जाय. आज इस याचिका पर हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. राम रहीम के अनुयायियों ने मांग की थी कि राम रहीम को जेल से लाइव या फिर रिकार्डेड प्रवचन देने की इजाजत दी जाय. इसके लिए बकायदा अभिव्यक्ति की आजादी का हवाला भी दिया गया.
डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि गुरमीत भले ही जेल में हों लेकिन फिर भी एक कैदी के तौर पर उनके कुछ अधिकार हैं. जिसके तहत उनको जेल में बकायदा प्रवचन देने की अनुमति दी जाय. इसके लिए बाबा के भक्तों ने सीधे अभिव्यक्ति की आजादी का हवाला भी दिया. याचिकाकर्ताओं ने अदालत से गुहार लगाई थी कि इस बारे में जेल अधिकारियों को निर्देश दिया जाय. इसके लिए बकायदा बाबा के चेलों ने 25 जनवरी का भी हवाला दिया. उनका कहना था कि डेरा के पूर्व प्रमुख सतनाम सिंह जी महाराज के जन्मदिन के मौके पर बाबा राम रहीम को प्रवचन देने की इजाजत दी जाय.
अदालत ने बाबा के चेलों को ये सुविधा देने से इंकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी. गौरतलब है कि राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं. उनको साध्वियों के यौन शोषण करने के मामले में सीबीआई की अदालत ने 20 साल के कैद की सजा सुनाई है.