दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिया हैं. कप्तान रहते हुए कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मात दे दिया है. इसके बावजूद ये मैच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए बेहद खास रहा. बाबर के नाम अब एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है.

विराट कोहली को पीछे छोड़ आगे निकले बाबर आजम

पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को ICC पुरुष टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के सेमीफाइनल मैच के दौरान टी20आई में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2500 रन के आंकड़े को तोड़ने के लिए 68 पारियां लीं, जबकि आजम ने 62 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर लिया है. 34 गेंदों में 39 रन बनाने वाले आजम ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में 303 के साथ सबसे अधिक रन बनाया है, जो उन्हें टी20 विश्व कप 2021 में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup : एक गलती से टूटा पाकिस्तान के जीत का सपना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स … 

रिजवान का भी कमाल

वहीं, बाबर के साथी मोहम्मद रिजवान भी खेल के इतिहास में एक कैलेंडर वर्ष में टी20आई के दौरान 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. अपने 67 रन के रास्ते में उन्होंने इंग्लैंड के जोस बटलर द्वारा पुरुषों के टी20 विश्व कप में एक कीपर द्वारा सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इस साल के संस्करण में 2010 से क्रेग कीस्वेटर के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले बटलर ने सेमीफाइनल में मंगलवार को इंग्लैंड से बाहर होने से पहले 269 रन बनाए थे. रिजवान के अब 281 रन हो गए हैं और वह इस साल के टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले अपने साथी सलामी बल्लेबाज आजम से पीछे हैं.

इसे भी पढ़ें – अगर आप भी चाय के हैं शौकीन और चाहते हैं वजन कम करना, तो सुबह लें ये ड्रिंक … 

पाकिस्तान को मिली हार

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया. इस जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का सामना फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड से होना है. मोहम्मद रिजवान (52 रन पर 67) और फखर जमान (32 रन पर 55 रन) के शानदार अर्धशतकों ने पाकिस्तान को 176-4 के स्कोर पर पहुंचा दिया. रिजवान और जमान के अलावा, बाबर आजम (34 में से 39) ने भी पाकिस्तान के लिए बल्ले से बहुमूल्य योगदान दिया, जबकि मिशेल स्टार्क (2/38) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे.

जिसके बाद जवाब में, डेविड वार्नर (30 में 49 रन), मैथ्यू वेड (17 में से 41), मार्कस स्टोइनिस (31 रन पर 40) और मिशेल मार्श (22 रन पर 28) की महत्वपूर्ण पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को 19 ओवर में पांच विकेट के साथ लक्ष्य का पीछा करने में मदद की.